Home » Parts of speech » Noun » Abstract noun - भाववाचक संज्ञा

Abstract noun in Hindi – भाववाचक संज्ञा Meaning, Definition, Examples and Rules

Last Updated on June 2, 2022 by Spoken Class

What is abstract noun in Hindi, abstract noun definition, abstract noun examples list, abstract noun rules, abstract noun exercises and quizzes.

अब तक आपने nouns के प्रकार में proper noun, common noun, collective noun को सिख लिया है अब बारी है abstract noun के बारे में जानने कि abstract noun क्या होता है? साथ हीं इसके उदाहरण को देखेंगे और अंत में abstract noun के exercises दिए गए है ताकि आप जांच सके कि आपने कितना अच्छी तरह से सीखा।

Abstract noun meaning in Hindi – भाववाचक संज्ञा का हिंदी में अर्थ

Abstract का हिंदी में meaning होता है “जिसका कोई physical अस्तित्व ना हो” वैसा चीज जिसे आप न देख सकते है, न छू सकते है, सिर्फ महसूस कर सकते हो।

Nouns के प्रकार में आपने अब तक जो भी पढ़ा वह सब का physical वजूद था आप देख सकते थे, छू सकते थे लेकिन abstract nouns के अंतर्गत आने वाले nouns का फिजिकल वजूद नहीं होता है।

इस तरह से abstract noun का हिंदी meaning हुआ वैसा nouns जिसका physical existence ना हो।

Abstract noun को हिंदी में भाववाचक संज्ञा कहते है।

Abstract noun definition in Hindi – भाववाचक संज्ञा की परिभाषा

Abstract nouns are names of things that can only be felt and cannot be seen or touched.
Example- Love, Happiness, Sadness, Truth,etc.

वैसी संज्ञा जिसे हमलोग ना छू सकते है ना देख सकते है सिर्फ महसूस कर सकते है, ऐसी संज्ञा को भाववाचक संज्ञा कहते है|
उदाहरण – प्यार, खुशी, दुख, सच्चाई।

Abstract noun की अन्य परिभाषा –

A noun that refers to an idea or a general quality, not to a physical object.
संज्ञा जिससे किसी भाव अथवा सामान्य गुण का बोध होता है न कि किसी भौतिक वस्तु का।

Abstract noun से गुण, अवस्था, भावना, idea इत्यादि का बोध होता है, जिसे पांचों इंद्रियों से अनुभव नहीं किया जा सकता है।

Abstract noun को
ना तो आप देख सकते है,
ना आप सुन सकते है,
ना चख सकते है,
ना smell (सूंघ) सकते है,
और ना हीं इसे छू सकते है।

क्यूंकि abstract noun का physical existence होता हीं नहीं है।

यानि कि इसे सिर्फ आप महसूस कर सकते है।

उदाहरण dog इसे आप देख सकते है इसे छू सकते है dog का physical वजूद है इसलिए dog एक abstract noun नही है लेकिन love इसे आप नही देख सकते है नही छू सकते है इसे आप सिर्फ महसूस कर सकते है love का कोई भी physical वजूद नहीं है इसलिए love एक abstract noun है।

Abstract noun examples – भाववाचक संज्ञा के उदाहरण

Love – प्यार कैसा होता है आपने देखा है? बिल्कुल नही इसे सिर्फ महसूस कर सकते है।

Truth – सच्चाई कैसी होती है आपने सुना है बिलकुल नहीं आप बात सुनते है फिर आप अंदर से महसूस करते है कि यह सच्चाई है या नही।

Happiness – खुशी आप बाजार में जाकर खरीद नही सकते क्योंकि इसका physical वजूद नहीं होता है। (काश खरीद पाते!)

English grammar में बहुत सारे abstract nouns है जिसमे से कुछ को जानना बहुत जरूरी भी है और exam में abstract noun से सवाल खूब पूछे जाते है क्योंकि यह थोड़ा सा कन्फ्यूजन पैदा करती है।

यहां पर abstract nouns के कुछ examples दिए गए है इसे ध्यान से पढ़े ताकि आप वाक्य में abstract nouns को आसानी से पहचान सके।

happiness – ख़ुशी
luck – भाग्य
Life – जिंदगी
sadness – दुख
opinion – विचार
Information – जानकारी
anger – गुस्सा
trust – विश्वास
surprise – आश्‍चर्य
disgust – घिन
darkness – अंधेरा
imagination – कल्पना
pain – दर्द
joy – खुशी
fear – डर
courage – साहस
loyalty – निष्ठा
anxiety – चिंता
hope – आशा
religion – धर्म
science – विज्ञान
research – शोध
creativity – रचनात्मकता
kindness – दयालुता
greed – लालच
laziness – सुस्‍ती
effort – कोशिश
concentration – एकाग्रता
confusion – उलझन
time – समय
situation – अवस्था
existence – अस्तित्‍व
death – मौत
law – कानून
relief – राहत
opportunity – अवसर
hopelessness – निराशा
defeat – हार
friendship – दोस्ती
patience – धैर्य
youth – जवानी
childhood – बचपन

अब sentence में abstract noun के उदाहरण को देख लेते है –

Everyone should follow law.
सभी को नियम का पालन करना चाहिए|

Hardwork is the key to success.
सफलता की कुंजी कड़ीमेहनत है|

My weakness is that I care too much.
मेरी कमजोरी है कि मै दुसरो के बारे में बहुत care करता हूँ|

He doesn’t have the patience to wait.
उसके पास इन्तजार करने के लिए धैर्य नहीं है|

I don’t believe in luck.
मै भाग्य को नहीं मानता|

ऊपर के दिए गए वाक्य में law, success, weakness, patience और luck यह सब abstract noun है।

Abstract noun rules

Abstract noun के पहले a/an का प्रयोग नहीं होता है।
इस rule को हमेशा ध्यान में रखे ।

I don’t believe in a luck. ×
I don’t believe in luck. ✓

An honesty is the best policy. ×
Honesty is the best policy. ✓

She doesn’t have a patience.×
She doesn’t have patience. ✓

Abstract noun को कैपिटलाइज form में नही लिखा जाता है यानि कि abstract noun को capital letter में तब हीं लिखा जाता है जब वाक्य के शुरुआत मे आए।

I have a lot of confusion. ✓
I have a lot of Confusion. ×

They lack creativity. ✓
They lack Creativity. ×

What is the time? ✓
What is the Time? ×

He has a lot of courage. ✓
He has a lot of Courage. ×

Abstract noun chart

Abstract noun Quizzes

अब तक आपने abstract noun अर्थात भाववाचक संज्ञा के बारे में जाना अब बारी है यह टेस्ट करने कि आपने कितना सिखा इसलिए यहाँ पर abstract noun से जुड़े exercise दिया गया है इस abstract noun के exercise को पूरा करे ताकि आप जान पाए कि आपने कितना सिखा|

Share now on Whatsapp