Home » Parts of speech » Adjective in Hindi

Adjective in Hindi – विशेषण किसे कहते है एवं इसके प्रकार

Last Updated on February 13, 2023 by Spoken Class

अंग्रेजी पर अच्छी तरह से पकड़ बनाने के लिए यह जरुरी है कि आप parts of speech के सभी प्रकार को अच्छी तरह से समझा जाए और सीखा जाए।

Adjective उसी में से एक है और आप adjective के बारे हर एक चीज सीखेंगे जो आपको spoken English मे मदद करेगी।

what you will learn about ADJECTIVE
what you will learn about ADJECTIVE

Adjective meaning in Hindi

Adjective का हिन्दी में meaning होता है विशेषण, यह शब्दभेद का एक प्रकार है जिसका कार्य है sentence मे प्रयुक्त noun या pronoun के बारे मे कुछ विशेष चीज बताना।

तो चलिए शुरू करते है adjective सीखना –

Definition of adjective – विशेषण की परिभाषा

Adjective(विशेषण):- जो शब्द वाक्य में noun या pronoun की विशेषता बतलाते है उसे हम adjective यानि की हिन्दी में विशेषण कहते है|

Definition of Adjective:- An adjective is a word that describes(or qualifies) a noun or a pronoun in a sentence.

विशेषण का सीधी मतलब होता है विशेषता बतलाना|

जैसे- Ram is fat(राम मोटा है।). यहाँ पर Ram एक noun है और जो शब्द fat यह बता रहा है की जो noun है Ram वो कैसा है उसकी विशेषता बतला रहा है कि वह मोटा है।

इसी तरह से This is a red pen. यहाँ पर शब्द red noun pen की विशेषता बतला रहा है की जो noun है pen वह लाल है।

कुछ और उदाहरण देखिये adjective के जैसे- I have a lot of pens(मेरे पास बहूत सारा कलम है।)
Sita is beautiful(वह खूबशूरत है।).
Kundan is tall(कुंदन लम्बा है।).
Ankita is thin(अंकिता पतली है।). etc.
ऊपर के उदाहरण में जो भी शब्द को bold किया गया है वह सब के सब adjectives के उदाहरण है।

Types of Adjectives – विशेषण के प्रकार

विशेषण मुख्यतः दस प्रकार के होते है जो है-

  1. Adjectives of Quality(गुणवाचक विशेषण)
  2. Adjectives of Quantity(परिमाणवाचक विशेषण)
  3. Adjectives of Number(संख्यावाचक विशेषण)
  4. Demonstrative Adjectives(संकेतवाचक विशेषण)
  5. Possessive Adjectives(सम्बन्धसूचक विशेषण)
  6. Distributive Adjectives(वितरणवाचक विशेषण)
  7. Interrogative Adjectives(प्रश्नवाचक विशेषण)
  8. Proper Adjectives(व्यक्तिवाचक विशेषण)
  9. Emphasizing Adjectives(बलाघातसूचक विशेषण)
  10. Exclamatory Adjectives(विस्मयादिवोधक विशेषण)
types of adjectives

अब हम एक-एक करके सारे adjectives के प्रकार को समझने का कोशिश करेंगे, ताकि अच्छी तरह से समझ में आ सके|

1. Adjectives of Quality in Hindi – गुणवाचक विशेषण

Adjectives of Quality(गुणवाचक विशेषण):- वैसा विशेषण जिससे किसी व्यक्ति या वस्तु के गुण का बोध होता है उसे गुणवाचक विशेषण कहते है|

Definition of Adjectives of Quality:- This type of adjective shows the quality of a person or thing.

उदाहरण: Good(अच्छा), bad(खराब), red(लाल), blue(नीला), fat(मोटा), beautiful(सुन्दर), thin(पतला), cold(ठंडा), long(लम्बा), tall(लम्बा), young(जवान), old(पुराना), modern(आधुनिक), short(छोटा),etc.

अब हम इन शब्दों को वाक्य में प्रयोग को देखें-
Kundan is a good boy.
कुंदन अच्छा लड़का है।

This is a red pen.
यह एक लाल कलम है।

I have a blue shirt.
मेरे पास एक नीला शर्ट है।

He is fat.
वह मोटा है।

Sita is beautiful.
सीता ख़ूबसूरत है।

Ram is young.
राम जवान है।

Your brother is a tall man.
तुम्हरा भाई एक लम्बा आदमी है।

The chair is old.
कुर्सी पुरानी है।

ऊपर के वाक्यों में bold में लिखा गया शब्द गुणवाचक विशेषण है।

2. Adjectives of Quantity in Hindi – परिमाणवाचक विशेषण

Adjectives of Quantity(परिमाणवाचक विशेषण):- वैसा विशेषण जिससे मात्रा का बोध होता है उसे परिमाणवाचक विशेषण कहते है|

Definition of Adjectives of Quantity:- Types of adjectives that show the quantity of noun is called quantitative adjectives or adjectives of quantity.
उदाहरण: Some, no, Much, enough, all, little, whole, any, etc.

चूँकि Adjectives of Quantity से मात्रा का बोध होता है इसलिए इसके बाद हमेशा material noun का प्रयोग होता है|
जैसे-
He had no water.
उसके पास पानी नही था।

He has enough money.
उसके पास पर्याप्त पैसा है।

I have some gold.
मेरे पास कुछ सोना है।

The whole money is useless.
सारा पैसा बेकार है।

There is much water in the pond.
तालाब मे बहुत पानी है।

ऊपर के वाक्यों में bold में लिखा गया शब्द परिमाणवाचक विशेषण है।

3. Adjectives of Number in Hindi – संख्यावाचक विशेषण

Adjectives of Number(संख्यावाचक विशेषण):- वैसा विशेषण जिससे किसी व्यक्ति या वस्तु के संख्या का बोध होता है उसे संख्यावाचक विशेषण कहते है|
Definition of Adjectives of Number:- This type of adjective shows the number of person or thing. उदाहरण: one, two, three, first, second, third, no, few, all, some, etc.

अब इन शब्दों को वाक्य में प्रयोग को देखें-
I have some mangoes.
मेरे पास कुछ आम है।

We have two legs.
हमलोग के पास दो पैर होते है।

He has three phones.
उसके पास तीन फोन है।

Sita has ten apples.
सीता के पास दस सेब है।

The dog has one tail.
कुत्ते के पास एक पूंछ होती है।

He is the first boy in the class.
वह कक्षा मे पहला लड़का है।

ऊपर के वाक्यों में bold में लिखा गया शब्द संख्यावाचक विशेषण है।

4. Demonstrative Adjectives in Hindi – संकेतवाचक विशेषण

Demonstrative Adjectives(संकेतवाचक विशेषण):- जिस adjective का प्रयोग व्यक्तियों या वस्तुयों को सूचित करने के लिए किया जाता है, उसे demonstrative adjective कहते है|
Definition of Demonstrative Adjectives:- The adjective used to point out some person or thing is called a demonstrative adjective.

This, That, These Those और such यह मुख्य demonstrative adjective है|

अब इन शब्दों को वाक्य में प्रयोग को देखें-
This pen is mine.
यह कलम मेरा है।

I did not like that man.
मै उस आदमी को पसंद नही करता हूँ।

This man is hungry.
यह आदमी भूखा है।

These boys are good.
यें लड़के अच्छे है।

Those girls are beautiful.
वे लड़कियां सुंदर है।

ऊपर के वाक्यों में bold में लिखा गया शब्द संकेतवाचक विशेषण है|

5. Possessive Adjectives in Hindi – सम्बन्धसूचक विशेषण

Possessive Adjectives(सम्बन्धसूचक विशेषण):- जिस adjective का प्रयोग अधिकार या सम्बन्ध बताने के लिए किया जाता है, वह possessive adjective कहलाता है|
Definition of Possessive adjectives:- Possessive adjectives are used to show possession or relation.

उदाहरण: my, your, our, his, her, its और thier यह सब के सब possessive adjectives है।

अब इन शब्दों को वाक्य में प्रयोग को देखें-
This is my book.
यह मेरी किताब है।

That is your pen.
वह तुम्हरा कलम है।

These are our toys.
यें हमारे खिलौने है।

My brother is tall.
मेरा भाई लम्बा है।

Your sister is beautiful.
आपकी बहन सुंदर है।

Its color is blue.
इसका रंग नीला है।

ऊपर के वाक्यों में bold में लिखा गया शब्द का प्रयोग nouns(book, pen, toys. brother इत्यादि) से सम्बन्ध और अधिकार बताने के लिए किया गया है| इसलिए यह सब के सब possessive adjectives के उदाहरण है|

6. Distributive Adjectives in Hindi – वितरणवाचक विशेषण

Distributive Adjectives(वितरणवाचक विशेषण):- जब each, every, either, और neither के ठीक बाद कोई noun प्रयुक्त रहता है तब इन्हें distributive adjectives कहा जाता है|
Definition of Distributive Adjectives:- Each, every, either and neither are called distributive adjectives when they are followed a noun.

जैसे निम्न वाक्यों में each, every, either, और neither का प्रयोग distributive adjectives की तरह हुआ है-
Each student had a pen.
प्रत्येक छात्र के पास एक कलम थी।

Every boy of this batch is intelligent.
इस बैच का हर लड़का तेज है।

Either boy is lying.
कोई लड़का झूठ बोल रहा है।

Neither pens write well.
कोई कलम ठीक से नही चल रहा।

यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की अगर each, every, either, और neither को distributive pronoun कहते है जब इसके बाद कोई noun ना हो तो| निचे के उदाहरण देख के अपना concept clear करे|

Either of you is intelligent. – Either=distributive pronoun
Either boy is lying. – Either=distributive adjective(क्यूंकि either के तुरंत बाद एक noun है।)

Neither of you is guilty. – – Neither=distributive pronoun
Neither pens write well. – Neither=distributive adjective(क्यूंकि either के तुरंत बाद एक noun है।)

7. Interrogative Adjectives in Hindi – प्रश्नवाचक विशेषण

Interrogative Adjectives(प्रश्नवाचक विशेषण):- जिस adjective का प्रयोग वाक्य में प्रश्न का बोध कराने के लिए किया जाता है वह Interrogative Adjectives(प्रश्नवाचक विशेषण) कहलाता है|

Definition of Interrogative Adjectives:- Types of adjectives used to ask questions in a sentence are called interrogative adjectives.

उदाहरण: what, which, whose. निम्न वाक्यों में what, which, whose का प्रयोग interrogative adjectives की तरह हुआ है-

which pen is black?
कौन सा पेन काला है?

Whose book is this?
यह किसकी पुस्तक है?

Which car is yours?
आपकी कौन सी कार है?

यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की अगर what, which, whose. को distributive pronoun कहते है जब इसके बाद कोई noun ना हो तो।

निचे के उदाहरण देख के अपना concept clear करे|
Which is your mobile? – Which=distributive pronoun
Which pen is black? Which=distributive adjective
What is in your hand? – What=distributive pronoun
What type of smartphone you want to buy? – What=distributive adjective

8. Proper Adjectives in Hindi व्यक्तिवाचक विशेषण

Proper Adjectives(व्यक्तिवाचक विशेषण):- Proper noun से बने adjective को proper adjective कहते है|

Definition of Proper adjectives:- Adjectives made from a proper nouns are called proper adjectives.
जैसे- Indian(India से बना हुआ),
Canadian(Canada से बना हुआ),
Japanese(Japan से बना हुआ),
American(America से बना हुआ),
British(Britain से बना हुआ), इत्यादि|

अब इन adjectives को वाक्य में प्रयोग को देखें-

I am an Indian.
मै एक भारतीय हूँ।

He is a Canadian student.
वह एक कनाडाई छात्र है।

She studies in an American university.
वह एक अमेरिकन यूनिवर्सिटी में पढ़ती है।

American English is different from British English.
अमेरिकन अंग्रेजी ब्रिटिश अंग्रेजी से अलग है

9. Emphasizing Adjectives in Hindi – बलाघातसूचक विशेषण

Emphasizing Adjectives(बलाघातसूचक विशेषण):- जिस adjective का प्रयोग वाक्य में किसी noun पर विशेष दबाव डालने के लिए किया जाता है उसे हम emphasizing adjectives कहते है|

Definition of Emphasizing Adjectives:- Types of adjectives used to emphasize the nouns they modify are called emphasizing adjectives or Emphatic adjectives.

उदाहरण: Own, Very, Same, Very same, etc.

अब इन adjectives को वाक्य में प्रयोग को देखें-
I saw him with my own eyes.
मैंने उसे अपनी आँखों से देखा।

This is the very book I used to read a lot.
यह वही किताब है जिसे मैं बहुत पढ़ता था।

This is the same book I wanted.
यह वही किताब है जो मुझे चाहिए थी।

It is his own idea.
उसका अपना विचार है।

ऊपर के वाक्यों में bold में लिखा गया शब्द Emphasizing Adjectives है|

10. Exclamatory Adjectives in Hindi – विस्मयादिवोधक विशेषण

Exclamatory Adjectives(विस्मयादिवोधक विशेषण):- जब what का इस्तेमाल adjective की तरह किसी exclamatory sentence में होता है, तब इसे exclamatory adjective कहते है|

Definition of Exclamatory Adjectives:- ‘What’ is called an exclamatory adjective when it is used as an adjective in an exclamatory sentence.

उदाहरण:
What an idea!
What a masterpiece!
What nonsense is this!
What a fine day!,
What folly, etc.

Rules of adjectives

वाक्य बनाने मे गलती न हो इसलिए adjective के कुछ basic नियम आपको पता होना चाहिए जो है –

  1. Adjectives always come before a noun.
    Adjective हमेशा noun के पहले आते है बाद में नही।
    जैसे-
    This a blue shirt. ✓
    This is a shirt blue. ×

    I have a red cap. ✓
    I have a cap red. ×
  2. Adjectives do not have a plural form
    Adjectives का कोई भी plural फॉर्म नही होता है अर्थात adjective के साथ s/es का प्रयोग नही करते है।
    जैसे-
    two red caps. ✓
    two reds caps. ×

    I have three yellow balls. ✓
    I have three yellows balls.×
  3. We can put two or more adjectives before a noun. we don’t usually use and between the adjectives.
    हमलोग एक noun के पहले दो या दो से अधिक विशेषण का प्रयोग कर सकते है लेकिन दो adjectives को जोड़ने के लिए and का प्रयोग नही करते है।
    जैसे-
    a beautiful and red car. ×
    a beautiful red car. ✓

    She has a beautiful and red gown. ×
    She has a beautiful red gown. ✓
  4. We use and between two adjectives after a verb.
    जब क्रिया के बाद दो adjectives का प्रयोग हो तब दोनों adjectives के बीच and का प्रयोग करते है।
    जैसे-
    The cat’s tail is thick long. ×
    The cat’s tail is thick and long. ✓

    That physics exam was long difficult. ×
    That physics exam was long and diffucult. ✓

Chart of Adjectives in Hindi

Adjective charts in hindi

Adjective Quizzes/Exercises in Hindi

उम्मीद है कि आपको adjective क्या होती है कितने प्रकार के होती है adjective की परिभाषा सब कुछ अच्छी तरह से समझ आ गयी होगी| इसलिए निचे कुछ सवाल दिए गए जिसका सही सही जवाब देना है ताकि आपको मालुम हो सके कि आपने क्या सीखा और कितना सीखा|

Share now on Whatsapp