Last Updated on July 9, 2022 by Spoken Class
आज आप English के कुछ ऐसे वाक्य सीखेंगे जिससे आप विभिन्न मौको पर प्रयोग कर सकते है किसी को wish करने के लिए।
जैसे आप किसी के birthday में जाते है या किसी के शादी में जाते है तो आप किस तरह से उन्हें wish कर सकते है English में आज आप यही सीखेंगे।
Tip: जितने भी बधाई के वाक्य होते है वह भाव को व्यक्त करने के लिए प्रयोग होते है इसलिए बधाई के English वाक्य का exact हिंदी अर्थ हो यह जरुरी नही है।
Birthday पर बधाई कैसे दे English मे
Happy birthday to you!
सबसे आसान आप हमेशा से इसका प्रयोग करते आ रहे होंगे।
आप to you के बाद का नाम भी ले सकते है जैसे –
Happy birthday to you Akash!
Happy birthday to you Vipasha!
लेकिन क्या English में सिर्फ यही एक तरीका है बधाई देने का?
तो ऐसा बिलकुल नही है यहाँ पर कुछ और भी वाक्य दिए गए है birthday के जिससे आप wish कर सकते है।
I wish you a happy birthday!
मेरी ओर से आपको जन्मदिन की बधाई हो!
Happy birthday to you, May all your wishes come true this year!
आपको जन्मदिन मुबारक हो, इस साल आपकी सभी इच्छाएं पूरी हों!
Wishing you an amazing birthday!
Wishing you a fabulous birthday!
आपको शानदार जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
शादी पर सुभकामनाये कैसे दे English मे
Wishing you a lifetime of love and happiness.
आपको जीवन भर के लिए प्यार और खुशी की कामना।
Congratulations have a great married life.
बधाई हो आपका वैवाहिक जीवन बहुत सुखद हो।
नई नौकरी लगने पर बधाई कैसे देते है English में
Congratulations, that’s a fantastic news.
बधाई हो, यह एक बहुत हीं बढ़िया खबर है!
Congratulations, your efforts have paid off.
बधाई हो, तुम्हारी मेहनत ने रंग लाई!
Congratulations on your new job, do well.
आपके नई नौकरी के लिए बधाई, ठीक से काम करे!
Exam wishes: परीक्षा के लिए कैसे सुभकामनाऐं दे
All the very best for your exam.
आपकी परीक्षा के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं।
All the best for your exams!
आपको आपकी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं!
I wish you all the success for your exam!
मैं आपकी परीक्षा में सफलता की कामना करता हूं!