Last Updated on June 3, 2022 by Spoken Class
जब आपको कोई काम करना होता है तो उसे बताने के लिए I have to का प्रयोग करते है और इसके बाद verb का सिर्फ first फॉर्म हीं प्रयोग करते है।
I have to + V1.
मुझे V1 करना है।
I have to go.
मुझे जाना है।
I have to go to college.
मुझे कॉलेज जाना है।
I have to go to market.
मुझे बाजार जाना है।
I have to go to office.
मुझे ऑफिस जाना है।
I have to go there.
मुझे वहां जाना है।
I have to go home.
मुझे घर जाना है।
| आप समझ सकते है कि I have to का इस्तेमाल हर रोज कि जिंदगी में कितना होता है इसलिए इसे अच्छी तरह से सीखे और इसे सीखना भी आसान है बस थोड़ा सा प्रैक्टिस हर रोज करे।
I have to study.
मुझे पढना है।
I have to walk.
मुझे टहलना है।
I have to cook food.
मुझे खाना बनाना है।
I have to see him.
मुझे उसे देखना है।
I have to meet her.
मुझे उससे मिलना है।
I have to teach him.
मुझे उसे पढाना है।
I have to read this.
मुझे इसे पढ़ना है।
I have to learn this.
मुझे इसे सीखना है।
I have to stop him.
मुझे उसे रोकना है।
I have to tell her.
मुझे उसे बताना है।
I have to send this.
मुझे इसे भेजना है।