Last Updated on February 13, 2023 by Spoken Class

आज हम जानेगे की संज्ञा किसे कहते, संज्ञा कितने प्रकार के होते है उदाहरण के साथ, साथ हीं अंत में कुछ Quiz दिए गए है ताकि आप खुद test देकर पता कर सके कि आपने कितना सिखा| तो सबसे पहले जान लेते है संज्ञा की परिभाषा-
Definition of Noun in Hindi – संज्ञा की परिभाषा
संज्ञा की परिभाषा:- वह शब्द जो किसी प्राणी, वस्तु, स्थान, गुण, अवस्था, भाव एवं विचार के नाम का बोध कराता है संज्ञा कहलाता है|
Definition of Noun:- A noun denotes the name of a person, animal, place, thing, state, feeling or an idea. in simple words, Noun is a naming word. examples- Ram, computer, Goa, Honesty, Happiness, childhood, etc.
आसान शब्दों में Noun एक नामकरण शब्द है, जो किसी भी चीज़ का नाम बतलाता है|
जैसे- राम, कंप्यूटर, गोआ, ईमानदारी, ख़ुशी, बचपन, इत्यादि|
Examples of Noun in Hindi – संज्ञा के उदाहरण
राम– जो एक प्राणी(व्यक्ति ) का नाम है|
कबुतर– जो एक प्राणी(पक्षी) का नाम है|
कंप्यूटर– जो एक वस्तु का नाम है|
ईमानदारी– जो एक गुण है|
ख़ुशी– जो एक अवस्था है|
इसी तरह से आपका नाम, आपके दोस्त का नाम, आपके कुत्ते का नाम, आपके फेवरेट बिस्कुट का नाम, फिल्म का नाम, किताब का नाम, यह सब के सब संज्ञा की example अर्थात उदहारण है|
Types of Noun – संज्ञा के प्रकार
संज्ञा पांच प्रकार के होते है जो निम्नलिखित है-
1. Proper Noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा)
2. Common Noun (जातिवाचक संज्ञा)
3. Collective Noun (समूहवाचक संज्ञा)
4. Material Noun (द्रव्यवाचक संज्ञा)
5. Abstract Noun (भाववाचक संज्ञा)

अब इन सबो को बारी-बारी से ध्यान से समझने का प्रयास करे|
1. Proper Noun- व्यक्तिवाचक संज्ञा
Proper Noun(व्यक्तिवाचक संज्ञा):- किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान, के विशेष नाम को व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते है| जैसे- राम, नई दिल्ली, कोलकाता, नरेन्द्र मोदी, रामायण, होली, इत्यादि|
The name of a particular person, place or thing is known as a proper noun. Ex- Ram, New delhi, kolkata, Narendra Modi, Ramayana, Holi,etc.
⏩ Proper Noun– व्यक्तिवाचक संज्ञा detail में पढ़े
2. Common Noun in Hindi- जातिवाचक संज्ञा
Common Noun(जातिवाचक संज्ञा):- वैसा संज्ञा जिससे किसी खास व्यक्ति, वस्तु, या स्थान का बोध न होकर पुरे जाति या पुरे श्रेणी का बोध होता है उसे जातिवाचक संज्ञा कहते है|
जैसे- स्कूल, अस्पताल, लड़का, शहर, कुर्सी, टेबल, कंप्यूटर, मोबाइल, इत्यादि|
The name of a non-specific person, place or thing is called Common noun. ex-school, hospital, boy, city, chair, table, computer, etc.
⏩ Common noun– जातिवाचक संज्ञा detail में पढ़े
3. Collective Noun in Hindi – समूहवाचक संज्ञा
Collective Noun(समूहवाचक संज्ञा):- अंग्रेजी भाषा में कुछ ऐसे भी शब्द जिसके बोलने से ही एक समूह का बोध होता है जैसे भीड़, जब हम भीड़ शब्द बोलते है तो इसका अर्थ हीं होता है 1 से ज्यादा व्यक्ति का समूह, 1 व्यक्ति को हम भीड़ नहीं बोल सकते है यह एक साथ हीं समूह में आते है, ऐसे शब्द को हीं अंग्रेजी भाषा में समूहवाचक संज्ञा कहते है|
परिभाषा:- वैसी संज्ञा जिससे एक ही तरह के व्यक्तियों या वस्तुयों के समूह या झुण्ड का बोध होता है उसे समूहवाचक संज्ञा कहते है| जैसे- वर्ग(class), भीड़(crowd), गुच्छा(Bunch), समिति(Comity), दल(team), झुण्ड(flock), इत्यादि|
Definition of Collective Noun:- A noun that refers to a group of animal, person, place or thing is called a collective noun. Ex- Class, Crowd, Bunch, Comity, Team, Flock,etc.
⏩ Collective noun– समूहवाचक संज्ञा detail में पढ़े
4. Material Noun in Hindi – द्रव्यवाचक संज्ञा
Material Noun(द्रव्यवाचक संज्ञा):- जिस Noun से किसी द्रव्य/पदार्थ का बोध होता है जिसे हमलोग गिन नहीं सकते सिर्फ तौल या माप सकते है ऐसे संज्ञा को द्रव्यवाचक संज्ञा कहते है|
जैसे- तेल, पेट्रोल, पानी, सोना, चांदी, कागज, दाल, आंटा, गेहूं इत्यादि|
Definition of Material Noun:- The name of a material substance is called material noun.
Ex- oil, petrol, water, gold, silver, paper, flour, wheat, etc.
⏩ Material noun– द्रववाचक संज्ञा detail में पढ़े
5. Abstract Noun in Hindi – भाववाचक संज्ञा
Abstract Noun(भाववाचक संज्ञा):- वैसी संज्ञा जिसे हमलोग ना छू सकते है ना देख सकते है सिर्फ महसूस कर सकते है, ऐसी संज्ञा को भाववाचक संज्ञा कहते है|
जैसे- ईमानदारी, सच्चाई, ख़ुशी, प्यार, इत्यादि|
Definition of Abstract Noun:- Abstract nouns are names of things that can only be felt and cannot be seen or touched. Ex- honesty, truth, happiness, love, hate, sadness,etc.
⏩ Abstract noun– भाववाचक संज्ञा detail में पढ़े
Noun chart in Hindi

⏩ देखे all noun chart in hindi
Noun Quizzes/Exercise In Hindi
उम्मीद की है आपको संज्ञा क्या होती है, संज्ञा की परिभाषा, और संज्ञा के भेद के बारे में अच्छी तरह से समझ आ गयी होगी तो चलिए अब इसको test करते है की आपने कितना सिखा निचे कुछ Quiz दिए गए जिसमे से आपको सही उत्तर पर टिक लगाना है अच्छे से सोच समझ कर जवाब दे|, All the best.
Noun FAQs
Noun की परिभाषा बताये?
वह शब्द जो किसी प्राणी, वस्तु, स्थान, गुण, अवस्था, भाव एवं विचार के नाम का बोध कराता है संज्ञा कहलाता है|
Next: Parts of speech >> Noun >> Proper noun