Last Updated on February 9, 2023 by Spoken Class
Prepositions अंग्रेजी grammar का एक बहुत हीं महत्वपूर्ण topic. अगर आप एक native speaker की तरह English बोलना चाहते है तो आपको prepositions सीखना होगा अगर आप अच्छी तरह से English लिखना सिखना चाहते है बिना कोई अशुद्धि के तो आपको prepositions अच्छे सिखना होगा।
इतना हीं लगभग हर परीक्षा मे चाहे आप 8th के exam दो या 10th का, 12th का exam दीजिये या किसी भी competition का अगर English विषय का परीक्षा होता है तो यह निश्चित है कि prepositions से सवाल आएंगे।

इसलिए prepositions सिखना, समझना और सबसे जरुरी इसका कहां किस तरह से प्रयोग करना है यह जानना सबसे ज्यादा जरुरी हो जाता है।
तो शुरुआत करते है prepositions शब्द के meaning से –
Meaning of preposition in Hindi
Preposition दो शब्दों के मिलने से बना है Pre और Position.
Pre का अर्थ होता है ‘पहले‘ और Position का अर्थ होता है ‘स्थान‘।
इस तरह से Preposition का शाब्दिक अर्थ है जो पहले स्थान पर आये।
Preposition को हिंदी में संबंधसूचक अव्यय या पूर्वसर्ग कहते है।
English grammar में Preposition का कार्य होता है Noun या Pronoun का सम्बन्ध वाक्य में प्रयुक्त किसी अन्य शब्द या शब्दों के साथ कराना।
Definition of Preposition in Hindi – संबंधसूचक अव्यय की परिभाषा
अब हम इसके परिभाषा को समझेंगे कुछ उदाहरण के साथ ताकि यह कंठस्थ हो जाए और फिर दोबारा वाक्य में इसे आसानी से पहचान पाए ।
Definition of Preposition: A preposition is a word placed before a noun or a pronoun to show its relation to some other word in the sentence.
Preposition की परिभाषा: Preposition वह शब्द है जो किसी Noun या Pronoun के पहले आकर उस Noun या Pronoun का सम्बन्ध वाक्य में प्रयुक्त शब्द या शब्दों से कराता है।
इन वाक्यों पर गौर करे-
He is in the room.
वह कमरे में है।
I am not against you.
मै उसके विरुद्ध नहीं हूँ।
This is for Sita.
यह सीता के लिए है।
He is writing with a pen.
वह कलम से लिख रहा है।
I am always with you.
मै हमेशा तुम्हारे साथ हूँ।
इन वाक्यों में bold किया हुआ शब्द preposition है जो underline किया हुआ शब्द Noun या Pronoun का वाक्य के अन्य शब्द के साथ सम्बन्ध बता रहा है।
List of Prepositions with Hindi meaning
English grammar में बहूत सारे Prepositions है।
लेकिन उनमे से कुछ बहूत महत्वपूर्ण है जिनके बारे में आपको जानने हीं जानने चाहिए अभी|
और कुछ आप जैसे जैसे English सीखेंगे आप जानते जायेंगे।
इसलिए कुछ महत्वपूर्ण Prepositions का list दिया हुआ है हिन्दी अर्थ के साथ, मै चाहूँगा की आप इसे अच्छी तरह से याद करले ताकि आप शुद्ध-शुद्ध अंग्रेजी बोल पाए और वाक्य को अंग्रेजी में बदल पाए।
Prepositions | हिन्दी में अर्थ |
---|---|
at | पर, में |
in | में |
on | पर |
of | का, की, के |
about | के बारे मे |
to | की ओर |
into | में |
with | के साथ |
within | के अंदर |
without | के बिना |
between | के बीच |
among | के बीच |
amongst | के बीच |
over | के ऊपर |
above | ऊपर |
under | निचे |
below | के निचे |
after | के बाद |
before | के पहले |
near | के पास |
up | ऊपर |
for | के लिए |
since | से |
from | से |
by | के द्वारा |
towards | की तरफ |
behind | के पीछे |
against | के विरुद्ध |
beside | बगल में |
besides | अतिरिक्त |
except | के अलावा |
towards | की तरफ |
upwards | ऊपर की तरफ |
downwards | निचे की तरफ |
inside | के अंदर |
outside | के बाहर |
along | साथ में |
alongside | किनारे साथ में |
beyond | के पार |
across | के पार |
through | से, के द्वारा |
throughout | पूरा, सारा |
during | के दौरान |
opposite | विपरीत |
Rules of prepositions – Prepositions के नियम
Prepositions के कुछ नियम जान लेना जरुरी है क्यूंकि अगर आप इन rules को ध्यान में रखते है तो आप prepositions के सवाल बनाने मे बहुत सारी गलती करने से बच सकते है।
वैसे आप एक-एक करके सारे prepositions के rules को सीखेंगे लेकिन एक बार इन सारे नियमो पर गौर करे।
Rules of prepositions in Hindi – Prepositions के नियम
- Preposition must relate to the noun or pronoun in the sentence(संबंधसूचक अव्यय वाक्य मे प्रयुक्त संज्ञा या सर्वनाम का सम्बन्ध वाक्य के अन्य भाग से जरुर करे)
- A pronoun following a preposition should be in object form(संबंधसूचक अव्यय के बाद हमेशा objective pronoun हीं आता है)
- A verb cannot be an object of preposition(Verb कभी भी संबंधसूचक अव्यय का object नही हो सकता)
- Do not confuse the preposition ‘to’ with the infinitive ‘to’(preposition ‘to’ और infinitive ‘to’ मे फर्क होता है)
अब एक-एक करके in नियमो को detail में सीखते है उदाहरण के साथ-
1. Preposition must relate to the noun or pronoun in the sentence
यह जरूरी नही कि preposition हमेशा noun या pronoun के पहले हीं आये लेकिन यह जरुरी है कि वह noun और pronoun का संबंध वाक्य के अन्य शब्दों से जरुर करे।
अगर एक preposition वाक्य के दुसरे जगह पर भी है लेकिन वह noun और pronoun का संबंध अन्य वाक्यों से करा रहा है तो वह preposition का सही प्रयोग होगा।
Examples:
Who did you talk to?
आपने किस से बात कि?
We want to know where he came from.
हमलोग जानना चाहते है कि वह कहां से आया है।
Where are you from?
आप कहां से आए है?
इस वाक्य को देखे from जो एक preposition है वह pronoun के पहले नही है बल्कि वाक्य के अंत मे है लेकिन फिर भी यह you का सम्बन्ध वाक्य के अन्य भाग से करने मे सफल हो रहा है, आप सिर्फ वाक्य को देख कर बता सकते है कि यहाँ पर from का प्रयोग you के लिए हीं किया गया है इसलिए यह एक सही प्रयोग है संबंधसूचक अव्यय का।
2. A pronoun following a preposition should be in object form
किसी भी वाक्य में preposition के बाद अगर pronoun है तो वह हमेशा objective form मे होगा।
उदाहरण:
This is for him. ✓
This is for he.×
He gave it to me. ✓
He gave it to my. ×
The gift was from them. ✓
The gift was from they. ×
3. A verb cannot be an object of a preposition
एक preposition के बाद verb का प्रयोग कभी नही होता है।
जैसे-
He is good at solve problems.×
इस वाक्य मे at एक preposition है जिसके तुरंत बाद एक verb आया है solve.
और आप क्या जानते है कि एक संबंध सूचक अव्यय के बाद verb आ हीं नही सकता तो यह वाक्य क्या है? एकदम गलत।
और अगर preposition के बाद verb का प्रयोग करना है तो हमेशा verb का gerund फॉर्म प्रयोग करते है।
इस तरह से सही वाक्य होगा-
He is good at solving problems.✓
इसी तरह से निम्न वाक्य को देखे-
What was his reaction on hear the news?×
What was his reaction on hearing the news?✓
He is crazy about play cricket.×
He is crazy about playing cricket.✓
She is good at speak Spanish.×
She is good at speaking Spanish.✓
No one can learn English without make mistakes.×
No one can learn English without making mistakes.✓
4. Do not confuse the preposition ‘to’ with the infinitive ‘to’
‘To’ एक preposition भी और infinitive भी है।
तो कैसे आप पता कर सकते है कि किसी भी वाक्य मे to एक preposition है या एक infinitive है?
इसके लिए दो आसान सी बातें आप ध्यान में रखे।
1. अगर ‘to’ के बाद कोई verb है(V1) रूप में तो उसमे to एक infinitive है।
2. अगर ‘to’ के बाद gerund है (V1+ing) तो उस वाक्य में to एक preposition है।
कुछ उदाहरण देखे जिससे आपको concept ज्यादा क्लियर होगा-
I love to dance.
इस वाक्य पर गौर करे to के बाद क्या है एक verb 1st फॉर्म में तो यहाँ to है एक – infinitive.
She isn’t used to studying.
इस वाक्य में भी to है लेकिन to के बाद क्या है एक gerund(V1+ing) इसलिए यहां to है एक – preposition.
I am used to running.(इस वाक्य मे to एक preposition है)
I am used to live in Mumbai.(इस वाक्य में to एक infinitive है)
इसे भी पढ़े:
Present Indefinite Tense
Present Continuous Tense
Present Perfect Tense
Present Perfect Continuous Tense
Position of Preposition – Preposition की स्थिति
वैसे preposition प्रमुख रूप से संज्ञा या सर्वनाम के पहले हीं आता है लेकिन कुछ तरह के वाक्यों मे इसका प्रयोग वाक्य के अंत में भी हो सकता है।
आप निम्न स्थिति को ध्यान से देखे-
1. जब object के रूप मे कोई Interrogative pronoun रहता है तो preposition को प्रायः वाक्य के अंत मे रखा जाता है।
जैसे-
What are you looking at?
Who should I give a high five to?
What did you step on?
उपर के वाक्यों में at, to, और on का प्रयोग वाक्य के अंत में हुआ है लेकिन यह सभी वाक्य grammar के दृष्टिकोण से सही है।
2. जब object के रूप मे Relative pronoun ‘that’ रहता है तो preposition को वाक्य के अंत मे प्रयोग करते है।
जैसे-
He went to the school that my father went to.
He liked the people that he lived with.
This is the matter that they were talking about.
3. अगर वाक्य मे कोई Infinitive ऑब्जेक्ट के रूप में प्रयुक्त रहता है तो preposition का प्रयोग infinitive के बाद होता है।
जैसे-
I need something to write with.
Here is a bat to play with.
This is a big house to live in.
इसे भी पढ़े:
संज्ञा किसे कहते है एवं कितने प्रकार के होते है?
Verb किसे कहते है?
This, That, These और Those का प्रयोग हिन्दी में|
Types of prepositions – Prepositions के प्रकार
Prepositions मुख्य रूप से पांच प्रकार के होते है जो है-
- Simple Prepositions
- Double Prepositions
- Compound Prepositions
- Participle Prepositions
- Prepositional phrase

और वाक्य में कार्य के आधार पर कि आखिर prepositions हमे बताते क्या है? निम्न भागो में बाटा गया है-
- Preposition of Time
- Preposition of Place
- Preposition of Direction
- Preposition of Position
- Preposition of Travel & Movement
Simple prepositions
Definition: One word prepositions are called simple prepositions.
परिभाषा: एक शब्द वाले preposition को simple preposition कहते है।
at, for, in, under, over, on, between, off, from, with यह सब simple prepositions के उदाहरण है क्यूंकि यह सब एक शब्द के है।
वाक्य मे simple preposition के उदाहरण-
My father is at home.
मेरे पापा घर पर है।
This is for you.
यह तुम्हारे लिए है।
He was standing under a tree.
वह पेड़ के निचे खड़ा है।
He is over forty.
वे चालीस के ऊपर के है।
She will reach on time.
वह समय पर पहुंच जायेगी।
Do you know about him?
क्या तुम उसके बारे में जानते हो?
The sun rises in the east.
सूर्य पूर्व में उगता है।
Double prepositions
Definition: Two simple prepositions are used together to make a double preposition.
परिभाषा: दो simple prepositions को एक साथ जोड़ने पर double preposition का निर्माण होता है।
जैसे-
In+to=into
with+in= within
on+to = onto
up+on = upon
वाक्य मे double prepositions के उदाहरण-
The frog fell into the well.
मेंढक कुएं में गिर गया।
The ambulance arrived within 10 minutes.
एम्बुलेंस 10 मिनट में पहुँच गयी।
We fell onto the grass while running.
दौड़ते दौड़ते हम घास पर गिर गए।
Once upon a time, there was a rich man.
एक बार की बात है, एक अमीर व्यक्ति था।
He was a famous actor once upon a time.
वह एक समय में एक प्रसिद्ध अभिनेता थे।
Compound prepositions
Definition: Compound prepositions consist of two or more words, usually a simple preposition and another word.
परिभाषा: कंपाउंड preposition मुख्य रूप से एक (या कभी कभी दो) simple preposition और अन्य शब्द से मिलकर बना होता है।
जैसे-
due to, according to, as of, next to, on behalf of, in front of, etc.
वाक्य मे compound prepositons के उदाहरण-
The match was delayed due to rain.
बारिश के कारण मैच में देरी हुई।
According to me, he is a good student.
मेरे हिसाब से वह एक अच्छा विधार्थी है।
He cannot stay here as of now.
अब वह यहां नही रुक सकता।
I live next to a lake.
मैं एक झील के बगल में रहता हूँ।
He was sitting in front of his computer.
वह अपने कंप्यूटर के सामने बैठा था
My car was parked in front of the hotel.
मेरी कार होटल के सामने खड़ी थी।
Participle prepositions
Definition: Participle prepositions are participles(verbs ending with -ed, -en and -ing) which also act as a preposition.
परिभाषा: जब participle एक preposition की कार्य करता है तो उसे participles prepositions कहते है, और यह participles हीं होते है इसलिए इनके अंत में -ed, -en और -ing लगा रहता है।
जैसे- given, taken, interested, regarding, provided, during, etc.
वाक्य मे compound prepositons के उदाहरण-
The teacher said no to talking during study hours.
शिक्षक ने अध्ययन के दौरान बात करने के लिए मना कर दिया।
The sun gives us light during the day.
सूरज हमें दिन में रोशनी देता है।
Inform me regarding this matter.
मुझे इस मामले के बारे में सूचित करना।
Children were given books.
बच्चों को किताबें दी गईं।
The mobile was taken back from him.
उससे मोबाइल छीन लिया गया।
Considering your age, you have done very well.
अपनी उम्र को देखते हुए आपने बहुत अच्छा किया है।
Prepositional phrase
Definition: A prepositional phrase is a group of words containing a preposition, a noun or pronoun object of the preposition, and any modifiers of the object. (🡕)
परिभाषा: Prepositional phrase शब्दों का समूह होता है जिसमे एक preposition होते है , एक noun या pronoun होता है जो preposition का object होता है और एक modifier होती है जो object को modify करती है।
उदाहरण देखे जिससे आपको समझने में आसानी होगी।
from my mother – यह एक prepositional phrase है जिसमे from एक preposition है जिसका object है mother जो एक noun है और my एक modifier है जो ऑब्जेक्ट mother को modify कर रहा है।
इसी तरह से
inside the big box – इसमे inside एक preposition है जिसका object है box जो एक noun है और the big एक modifier है जो ऑब्जेक्ट box को modify कर रहा है।
वाक्य मे Prepositional phrase के उदाहरण-
This is from my mother.
यह मेरी माँ की तरफ से है।
Students from different cities are studying in this college.
इस कॉलेज में विभिन्न शहरों के छात्र पढ़ रहे हैं।
The gift was inside the big box.
गिफ्ट बड़े बॉक्स के अंदर था।
The guy in the red shirt is my friend.
लाल शर्ट वाला लड़का मेरा दोस्त है।
A boy with blue eyes studies in this school.
इस स्कूल में नीली आंखों वाला एक लड़का पढ़ता है।
Kinds of prepositions on the basis of their functions
Preposition of Time
Definition: Preposition of time shows the relationship of time between the nouns to the other parts of a sentence.
परिभाषा: वैसे preposition जो noun के साथ समय का बोध वाक्य के अन्य भाग से कराते है Preposition of Time कहलाते है।
At, In, On, For, Since, During, Till, Until, Before, After, From, etc. preposition of time के उदाहरण है।
वाक्य मे preposition of time उदाहरण-
They came at six o’clock.
वे लोग छः बजे आए।
I often work an night.
मै अक्सर रात मे काम करता हूँ।
He was born in 1997.
उसका जन्म 1997 मे हुआ था।
India became independent on 15 August.
भारत 15 अगस्त को स्वतंत्र हुआ।
He has been studying for 2 hours.
वह 2 घंटे से पढ़ रहा है।
I had been busy for two days.
मै दो दिनों से व्यस्त था।
It has been raining since morning.
सुबह से बारिश हो रही है।
I have been waiting for you since morning.
मै सुबह से तुम्हारी प्रतीक्षा कर रहा हूँ।
It stopped raining during the night.
रात के समय बारिश रुक गई।
He will return after June.
वह जून के बाद लौटेगा।
I will stay here till next Monday.
मैं यहां अगले सोमवार तक रहूंगा।
They will stay here until next Monday.
वेलोग यहां अगले सोमवार तक रहेंगे।
Preposition of Place
Definition: Preposition of place tells us about the location of a person or thing in relation to another person or thing.
परिभाषा: यह preposition हमे एक व्यक्ति या वस्तु की होने के स्थान के बारे में बताती है।
English Grammar में सिर्फ 3 हीं preposition of place होते है जो है at, in, और on.
वाक्य मे उदाहरण देखते है-
They live at Sangrampur.
वे लोग संग्रामपुर में रहते है।
He lives in Canada.
वह कनाडा मे रहता है।
What are you looking at?
तुम क्या देख रहे हो?
The sun rises in the East.
सूर्य पूरब में उगता है।
I work at this place.
मै इस जगह पर काम करता हूँ।
They are sitting on the grass.
वे लोग घास पर बैठे हुए है।
There are some apples on the table.
टेबल पर कुछ सेब है।
I will reach on time.
मै समय पर पहुंच जाऊंगा।
Preposition of Direction
Definition: Prepositions of direction show us to where or in which direction something moves.
परिभाषा: यह preposition हमे बताती है कि कोई भी चीज कहां और किस दिशा मे जा रही है।
to, towards, against, across, into, along, from, etc. preposition of direction के उदाहरण है।
वाक्य मे इसके उदाहरण को देखते है ताकि यह स्पष्ट हो जाए।
They are going to the station.
वे लोग स्टेशन जा रहे है।
She is going to school.
वह स्कूल जा रही है।
I am going towards the airport.
मै एयरपोर्ट की तरफ जा रहा हूं।
We gazed towards the Tajmahal.
हमने ताजमहल की ओर देखा।
What do you have against me?
तुम्हारे पास मेरे खिलाफ क्या है?
We should not go against law.
हमे कानून के खिलाफ नही जाना चाहिए।
There is a bridge across the river.
नदी के उस पार तक एक पुल है।
My school is across the road.
मेरा स्कूल सड़क के उस पार है।
I saw him walking along a road.
मैंने उसे सड़क पर चलते हुए देखा।
I went along with my dad.
मैं अपने पिता के साथ गया था।
Preposition of Position
Definition: Prepositions of position describe the position of a person or thing in relation to another person or thing.
परिभाषा: यह preposition हमे एक व्यक्ति या वस्तु की स्थिति के बारे में बताती है।
preposition of position के उदाहरण है under, below, between, over, underneath, above, beneath, etc.
वाक्य मे इसके उदाहरण को समझते है-
The ball is under the table.
बॉल टेबल के नीचे है।
He was sitting under the tree.
वह पेड़ के नीचे बैठा था।
I am below thirty.
मै तीस साल से कम का हूँ।
The ball is above the table.
बॉल टेबल के उपर है।
The plane was flying above the clouds.
जहाज बादलो के ऊपर उड़ रहा था।
The ball is below the table.
बॉल टेबल के नीचे है।
The aeroplane is flying above the cloud.
हवाई जहाज बादल के ऊपर उड़ रहा है।
English is spoken all over the world.
अंग्रेजी पूरी दुनिया में बोली जाती है।
The ball is underneath the table.
गेंद टेबल के नीचे है।
He was sitting beneath the tree.
वह पेड़ के नीचे बैठा हुआ था।
There is friendship between Sita and Gita.
सीता और गीता के बीच दोस्ती है।
Kaushal is sitting between Ram and Shyam.
कौशल राम और श्याम के बीच बैठा है।
Preposition of Travel & Movement
Definition: Preposition of travel and movement shows movement from one place to another.
परिभाषा: यह preposition हमे एक जगह से दुसरे जगह की गति के बारे में बताती है।
Preposition of position के उदाहरण है across, along, into, through, etc.
वाक्य में इसके उदाहरण को देखते है-
There is a bridge across the river.
नदी के ऊपर एक पुल है।
He lives across the river.
वह नदी के उसपार रहता है।
I went to Jaipur along with my friends.
मै अपने दोस्त के साथ साथ जयपुर गया।
I saw him walking along a road.
मैंने उसे सड़क के किनारे-किनारे टहलता हुआ देखा।
She came into my room.
वह मेरे कमरे मे आई।
He fell into the well.
वह कुएं मे गिरा।
There is no way through the forest.
जंगल से होकर कोई रास्ता नहीं है।
I knew it through a newspaper.
मै समाचारपत्र के माध्यम से इसे जाना।
Can you see through glass?
क्या आप कांच के माध्यम से देख सकते हैं?
Use of Prepositions with examples
यहाँ पर कुछ महत्वपूर्ण Preposition का प्रयोग दिया गया है|
Use of Preposition ‘at‘ in Hindi
at का प्रयोग निश्चित समय के साथ, छोटे जगह को बताने के लिए, त्योहार के साथ, और रात या दोपहर को बताने के लिए किया जाता है|
उदाहरण:
I.) निश्चित समय के साथ
The plane is landing at 6pm.
प्लेन शाम छह बजे उतर रहा है।
I have a meeting at 9am.
मेरी सुबह 9 बजे मीटिंग है।
II.) छोटे जगह के साथ
She lives at Rampur.
वह रामपुर मे रहती है।
My uncles live at Kausani.
मेरे चाचा कौसानी में रहते हैं।
III.) दिन/समय की सबसे छोटी अवधि बताने वाले शब्दों के पहले
at sunrise
at noon
at midnight
IV.) Temporary action (अस्थायी कार्य) को अभिव्यक्त करने के लिए
He is at work.
वह काम पर है। (अर्थात वह काम कर रही है।)
She is at play.
वह खेल रही है।
Use of Preposition ‘in‘
I.) बड़े स्थान के साथ
We live in India.
हमलोग भारत में रहते है।
She lives in Canada.
वह कनाडा मे रहती है।
II.) ‘मे’ – समय का भाव
He will come in ten days.
वह दस दिन में आयेंगे।
I play in the morning.
मै सुबह में खेलता हूं।
III.) Permanent action बताने के लिए
He is in the navy.
वह नौसेना में है।
Ramika singh is in the politics.
रमिका सिंह राजनीति में हैं।
IV.) ‘में’ – के भीतर के बोध मे
She is in the room.
वह कमरे में है।
There is water in the river.
नदी में पानी है।
Use of ‘on‘ in Hindi
I.) ‘को’ – दिन और तारीख बताने के लिए
I am free on Sundays.
मैं रविवार को फ्री रहता हूं।
He will come here on Monday.
वह सोमवार को यहां आएंगे।
II.) पर – के विषय मे /के समबन्ध के भाव मे।
I am writing on Gandhi.
मैं गांधी पर लिख रहा हूं।
This is a book on English Grammar.
यह अंग्रेजी व्याकरण पर एक किताब है।
III.) कार्य व्यपार / स्थिति का भाव बताने के लिए।
He is on tour.
वह दौरे पर हैं।
He is on holiday.
वह छुट्टी पर है।
He is on business.
वह व्यापार पर है।
IV.) on का प्रयोग निम्न phrases के साथ होता है
on the second floor.
on a farm.
Use of Preposition ‘of‘ in Hindi
I.) of का प्रयोग का, के, की, में, के अर्थ में संबंध या अधिकार के भाव व्यक्त करने के लिए किया जाता है।
Ram was the son of Dashratha.
राम दशरथ के पुत्र थे।
I live in the house of my father.
मै अपने पापा के घर के में रहता हू।
He is confident of his success.
उसको अपनी सफलता मे विश्वास है।
II.) माप या तौल का बोध अभिव्यक्त करने के लिए
He bought a kilo of rice.
उसने एक किलो चावल खरीदा।
Please give me a glass of water.
कृपया मुझे एक गिलास पानी दें।
III.) of का प्रयोग ‘से या के कारण’ के भाव व्यक्त करने के लिए किया जाता है।
What did he die of?
वह किस कारण मार गया।
He died of cholera.
वह कोलोरा के कारण मार गया।
IV.) of का प्रयोग निम्नलिखित कुछ phrase के साथ होता है।
fell of
sure of
aware of
proud of
think of
Use of preposition ‘to‘ in Hindi
I.) की ओर दिशा बताने के लिए।
I am going to market.
मैं बाजार जा रहा हूं।
He is going to school.
वह विद्यालय जा रहा है।
II.) ‘के लिए’ के अर्थ मे।
He came to our help.
वह हमारी मदद के लिए आया।
My uncle come to see me.
मेरे चाचा मुझसे मिलने के लिए आए।
III.) ‘ के प्रति’ के अर्थ मे।
He must be careful to his duty.
उसे अपने कर्तव्य के प्रति सावधान रहना चाहिए।
Show affection to your neighbour.
अपने पड़ोसी के प्रति स्नेह दिखाएं।
IV.) ‘ से … तक’ का भाव व्यक्त करने के लिए किया जाता है।
From morning to evening.
सुबह से शाम तक।
From door to door.
एक घर से दूसरे घर तक।
20 to 25.
सुबह से शाम तक।
Use of ‘for‘ in Hindi
I.) for का प्रयोग ‘ के लिए’ के संबंध मे होता है।
This is for you.
यह आपके लिए है।
He went for a walk.
वह टहलने के लिए गया है।
It is a book for children.
यह बच्चों के लिए एक किताब है।
II.) Period of time (समय अवधि) बताने वाले शब्द के पहले होता है।
He has been running for an hour.
वह एक घंटे से दौड़ रहा है।
They stayed here for two days.
वे यहां दो दिन रुके थे।
III.) For का प्रयोग ‘के कारण’ के संबंध मे होता है।
She danced for joy.
उसने खुशी के कारण डांस किया।
He got a prize for bravery.
उसे बहादुरी के लिए पुरस्कार मिला।
Use of ‘by‘ in Hindi
I.) ‘के किनारे/के समीप’ के अर्थ मे।
Her village is by the river.
उसका गांव नदी के किनारे है।
Come and sit by me.
आओ और मेरे समीप बैठो।
II.) by का प्रयोग ‘से’/’द्वारा’ के अर्थ मे यातायात के साधन के पहले होता है।
By cycle.
साइकिल से।
By train.
ट्रेन से।
By ship.
जहाज से।
III.) By का प्रयोग ‘निर्दिष्ट समय से पहले’ या ‘तक’ के अर्थ मे होता है।
Can you finish the work by next Sunday.
क्या आप अगले रविवार तक काम पूरा कर सकते हैं।
The bus will arrive here by 10 o’clock.
बस यहां 10 बजे पहुंचेगी।
IV.) By का प्रयोग दर या वजन व्यक्त करने वाले शब्दों के पहले होता है।
Apples are sold by the Kilo.
सेब किलो मे बिकता है।
Silver is sold by the gram.
चांदी ग्राम मे बिकता है।
Use of ‘from‘ in Hindi
I.) From का प्रयोग ‘से’ के अर्थ मे स्थान का भाव व्यक्त करने के लिए किया जाता है।
He has come from Jaipur.
वह जयपुर से आया है।
The fruits have fallen from this tree.
इस पेड़ से फल गिर चुके हैं।
II.) From का प्रयोग ‘से’ के अर्थ मे समय का भाव व्यक्त करने के लिए किया जाता है।
He is deaf from birth.
वह जन्म से बहरा है।
I loved her from my childhood.
मैं उसे बचपन से प्यार करता था।
III.) From का प्रयोग ‘से / की’ के अर्थ मे origin(स्रोत) का भाव व्यक्त करने के लिए किया जाता है।
These lines are from Gita.
ये पंक्तियाँ गीता की हैं।
This story has been taken from the Panchtantra.
यह कहानी पंचतंत्र से ली गई है।
IV.) From का प्रयोग ‘से’ के अर्थ मे ‘एक वस्तु से दूसरे वस्तु बनाने के भाव’ को व्यक्त करने के लिए होता है।
We make curd from milk.
हम दूध से दही बनाते हैं।
Furniture is made from wood.
फर्निचर लकड़ी से बनाया जाता है।
Use of ‘with‘ in Hindi
I.) With का प्रयोग ‘से/के द्वारा’ के अर्थ मे वैसे शब्द के पहले होता है जिससे कार्य किया जाता है।
He writes with a pen.
वह कलम से लिखता है।
He cuts the mango with a knife.
वह आम को चाकू से काटता है।
II.) With का प्रयोग ‘से/के कारण’ के अर्थ मे प्रयोग होता है।
I was sick with fever.
मैं बुखार के कारण बीमार था।
His face was red with anger.
उनका चेहरा गुस्से से लाल था।
III.) With का प्रयोग ‘के साथ/साथ-साथ’ के अर्थ मे प्रयोग होता है।
He went to Goa with his friends.
वह अपने दोस्तों के साथ गोवा गया था।
It is easy to sail with the wind.
हवा के साथ-साथ बहना आसान है।
IV.) With का प्रयोग ‘वाला/वाली’ के अर्थ मे गुण का बोध कराने के लिए होता है।
A girl with red hair was sitting there.
वहां लाल बालों वाली एक लड़की बैठी थी।
A boy with blue eyes reads in my class.
मेरी कक्षा में नीली आँखों वाला एक लड़का पढ़ता है।
Use of ‘since‘ in Hindi
Since का प्रयोग point of time (समय-बिन्दु) बताने वाले शब्दों से पहले होता है।
Since 10AM.
सुबह 10 बजे से।
Since 4 o’clock.
4 बजे से।
He has been living with me since 1992.
वह 1992 से मेरे साथ रह रहा है।
She has been watching TV since morning.
वह सुबह से टीवी देख रही है।
He has been absent since Sunday.
वह रविवार से अनुपस्थित हैं।
Next: Conjunction