यह कोई जरुरी नही कि हम सामने वाले व्यक्ति की हर बात पर agree हीं करे, कभी-कभी सामने वाला व्यक्ति को असहमति भी दिखानी पड़ती है और असहमति कब दिखाते है जब आपको लगता है कि जो बात सामने वाला कर रहा है वह आपके नजरिये से गलत है या सामने वाला व्यक्ति के सोच से हट कर आप कोई राय रखना चाहते है।
और यह कोई गलत बात नही है , और आज आप English के कुछ ऐसे हीं वाक्य सीखेंगे जिसका प्रयोग English मे बातचीत करते समय आप कर सकते है।
I don’t think so.
मुझे ऐसा नही लगता।
I don’t think it’s possible.
मुझे नही लगता यह संभव है।
It can’t be arranged.
इसका प्रबंध नही हो सकता।
That is complete nonsense.
यह सरासर बकवास है।
That’s not true.
यह सच नही है।
That’s not correct.
यह सही नही है।
I don’t think it is true.
मुझे नही लगता यह सच है।