हो सकता है की आपको there का हिन्दी अर्थ पता हो लेकिन there सिर्फ एक word हीं नहीं है इसके और भी कई उपयोग है अंग्रेजी grammar में और इसी के विभिन्न प्रयोग को जानेंगे की there का प्रयोग कहाँ होता है क्यूँ होता है और there क्या है? There प्रयोग दो तरह से होता है वाक्य में एक adverb की तरह और दूसरा subject की तरह किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान को Introduce करने में इसलिए there को grammar के भाषा में Introductory use of there कहा जाता है|
Meaning of There in Hindi – There का अर्थ हिन्दी में
सबसे पहले तो हम बता दे कि there का हिन्दी अर्थ होता है “वहाँ” और यह एक adverb है एवं वाक्य में जहां भी वहाँ आता है तो इसको अनुवाद करने में there का प्रयोग किया जाता है|
“वहां” का opposite होता है “यहाँ” जिसे English में here कहते है और जहाँ भी यहाँ/वहाँ का प्रयोग रहता है अनुवाद के लिए here/there का प्रयोग किया जाता है|
जैसे निचे के कुछ वाक्य को देखे-
वह वहाँ है| – He is there.
मै यहाँ हूँ| – I am here.
वह यहाँ है| – She is here.
यहाँ पर there का प्रयोग adverb की तरह किया गया है|
Use of There – There का प्रयोग
उम्मीद है की आपको there का प्रयोग adverb की तरह समझ में गया होगा|
अब हम there का प्रयोग वाक्य में subject की तरह कैसे होता है यह जानेंगे|
There का प्रयोग वाक्य में किसी अनिश्चित व्यक्ति, वस्तु या स्थान की स्थिति/अवस्था/मौजुदिगी बताने के लिए किया जाता है|
निम्नलिखित वाक्य पर गौर करे-
एक राजा था|
There was a king.
चार लड़के थे|
There were four boys.
चुनाव होगा|
There will be an election.
तीन रानियाँ थी|
There were three queens.
चार भिखारी है|
There are four beggars.
एक लड़की है|
There is a girl.
ऊपर के sentence में गौर करने पर आप पाएंगे की there का कोई भी अर्थ नहीं है| केवल वाक्य की बनावट को पूर्ण करने के लिये there का प्रयोग किया गया है|
इन वाक्य में असली subject को there के बाद रखा गया है और verb भी real subject के अनुसार हीं singular या plural प्रयुक्त हुए है| इसे हीं grammar के भाषा मे कहते है Introductory use of there.
अब विभिन्न प्रकार के वाक्य जैसे कि सकारात्मक, नकारात्मक और प्रश्नवाचक वाक्यों को हिन्दी में अनुवाद करना सीखेंगे|
Affirmative:
एक तालाब था|
There was a pond.
दो गायें थी|
There were two cows.
एक कुआं है|
There is a well.
वहाँ एक कुआं है|
There is a well there.
यहाँ एक कुआ था|
There was a well here.
एक टूटी हुई कुर्सी है|
There is a broken chair.
मेरे गाँव में एक छोटी सी स्कूल है|
There is small school in my village.
एक छोटी सी छेद है|
There is a tiny hole.
तीन चोर थे|
There were three thieves.
एक बहूत शक्तिशाली राजा था|
There was a very powerful king.
तीन ख़ूबसूरत रानियाँ थी|
There were three beautiful queens.
एक बगीचा था|
There was a garden.
मेरे शहर में कई स्कूल है|
There is many school in my city.
एक समय था|
There was a time.
एक ख़ूबसूरत सी पेंटिंग है|
There is a beautiful painting.
जब Noun के पहले जब article या संख्यासूचक शब्द हो, तो Not लगाया जाता है और जब Article या संख्यासूचक शब्द नहीं रहता है तो No लगाया जाता है|
जैसे:
पेड़ पर चिड़िया नहीं है|
There is not a bird on the tree. Or,
There is no bird on the tree.
टूटी हुई कुर्सी नहीं है|
There is no broken chair. Or,
There is not a broken chair.
कुँए में पानी नहीं है|
There is no water in the well.
Negative:
एक राजा नहीं था|
There was not a king.
दो महलें नहीं थी|
There were not two palaces.
यहाँ एक कुआं नहीं था|
There was not a well here.
यहाँ एक बगीचा नहीं है|
There is not a garden here.
वहाँ तीन बुद्धिमान व्यक्ति नहीं था|
There were not three wise men.
मेरे गाँव में gym नहीं है|
There is no gym in my village.
उसके गाँव में नदी नहीं है|
There is no river in his village.
मेरे गाँव में कोई पहाड़ नहीं है|
There is no mountain in my village.
यहाँ कोई छेद नहीं है|
There is no hole here.
टूटी हुई कुर्सी नहीं है|
There is not a broken chair.
दो राजकुमार नहीं थे|
There were not two princes.
Interrogative:
क्या एक शक्तिशाली राजा था?
Was there a powerful king?
क्या यहाँ एक तालाब था?
Was there a well?
क्या तुम्हारे गाँव में एक कॉलेज है?
Was there a college in your village?
क्या उसके घर में एक टूटी हुई टेबल है?
Is there a broken table in his house?
क्या तुम्हारे गाँव में कोई नदी है?
Is there any river in your village?
क्या वहाँ कोई छेद है?
Is there any hole there?
क्या तीन रानियाँ थी?
Were there three queens?
क्या उस कुएं में सांप था?
Was there a snake in that well?
क्या तुम्हारे गाँव में एक मंदिर था?
Was there a temple in your village?
क्या वहाँ एक चिड़ियाघर है?
Is there a zoo there?
क्या उसके गाँव में एक हॉस्पिटल है?
Is there a hospital in his village?
Negative-Interrogative:
क्या टेबल पर किताब नहीं है?
Is there not a book on the table?
क्या तीन रानियाँ नहीं थी?
Were there not three queens?
क्या यहाँ एक बगीचा नहीं था?
Was there not a garden here?
क्या वहाँ एक बड़ी कंपनी नहीं है?
Is there not a big company?
क्या दो राजा नहीं था?
Was there not two kings?
क्या तालाब में पानी नहीं है?
Is there no water in pond?
क्या तुम्हारे घर में एक कुत्ता है?
Is there a dog in your house?
क्या उसके गाँव में एक कुआं नहीं था?
Was there not a well in his village?
क्या तुम्हारे गाँव में मंदिर नहीं है?
Is there not a temple in your village?
क्या कुंए में सांप नहीं है?
Is there not a snake in well?
क्या उस बर्तन में पानी नहीं था?
Was there no water in that pot?
Conclusion
इस article में मैंने there word का अर्थ और उसके उपयोग के बारे में जानकारी दी है साथ ही मैंने बताया की कैसे आप विभिन्न प्रकार के वाक्यों को कैसे बनाते है उम्मीद है आपको समझ आयी होगी अपने दोस्तों के साथ share करे|
इसे भी पढ़े:
शब्दभेद किसे कहते है?
क्रिया क्या होती है?
Pronoun कितने प्रकार के होते है?
It का प्रयोग सीखे|